Arjun Tendulkar's friend Amar Virdi resumed training with English cricketers | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 4,055

England and Wales Cricket Board (ECB) revealed the list names of the men's national players on Friday (May 29) who resumed training as a part of the back-to-training group.The cricketing body announced fifty-five players have been picked to return to training to prepare for behind-closed-doors cricket, subject to UK Government clearance.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ईसीबी दर्शकों के बिना क्रिकेट शुरू करने पर विचार कर रहा है, पिछले सप्ताह इंग्लैंड के 18 तेज गेंदबाज ट्रेनिंग शुरू कर चुके है और ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए इस लिस्ट में अब 37 और खिलाड़ियों के नाम को शामिल किया है, इस तरह से अभ 55 खिलाड़ियों को आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करने का निर्देश दिया गया है, इसमें जेम्स एंडरसन और जोफ्रा ऑर्चर का नाम है, लेकिन एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट को इसमें जगह नहीं मिली है।

#AmarVirdi #ArjunTendulkar #ECB